फर्रुखाबाद: (मोहम्मदाबाद) बीती रात कूलर के करंट से परचून दुकानदार की मौत हो गयी| पुलिस को सूचना दिये बिना परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कसज्जापुर निवासी 35 वर्षीय पुष्पेन्द्र राठौर पुत्र नन्दराम अपने घर के बाहर परचून का खोखा चलता था| उसने गर्मी के चलते अपने खोखे में कूलर लगा रखा था| बीती रात उसने अचानक हाथ कूलर पर रखा तो उसमे आ रहे करंट की वह चपेट में आ गया| जिससे
उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी व माँ केतकी का रो-रो कर हाल हो गया| ग्रामीणों की भीड़ मौके पर लग गयी| परिजनों ने शनिवार सुबह पुलिस को सूचना दिये बिना है शव का अंतिम संस्कार कर दिया|
कूलर के करंट से दुकानदार की मौत
RELATED ARTICLES