Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEडीएम-एसपी को एआरटीओ कार्यालय में देख भागे दलाल

डीएम-एसपी को एआरटीओ कार्यालय में देख भागे दलाल

फर्रुखाबाद: बीते दिनों सहायक सम्भागीय अधिकारी कार्यालय में पीटीओ के साथ हाथपाई होनें के बाद जिला प्रशासन सख्त है| जिसके चलते डीएम-एसपी ने अचानक एआरटीओ कार्यालय का निरीक्षण किया| डीएम-एसपी को देखकर दलाल फरार हो गये| 
शनिवार को नवाबगंज से लौटते समय अचानक सेंट्रल जेल चौराहे पर अचानक डीएम मोनिका रानी और एसपी डॉ० अनिल मिश्रा ने एआरटीओ कार्यालय में छापेमारी का फरमान जारी कर दिया| 
अचानक पंहुचे डीएम-एसपी को देखकर हडकंप मच गया| अधिकारियों को देखकर दलाल फरार हो गये| जिलाधिकारी ने लाइसेंस की व्यवस्था देखी और कुछ लाइसेंस मौके पर खड़े होकर जारी कराये| उन्होंने एआरटीओ सुदेश कुमार तिवारी को निर्देश दिये की अधिकारियों के नम्बर दीवार पर सार्वजनिक किये जाएँ| इसके साथ की कार्यालय समय में भी खुद एआरटीओ उठकर देखें की कही कोई दलाल तो सक्रिय नही है| जिलाधिकारी नें शख्त हिदायत दी की यदि कोई दलाल कार्यालय के आस-पास दिखा तो कार्यवाही होगी| 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments