फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) अधिवक्ता के चेंबर को एसडीएम की मौजूदगी में जेसीबी से गिरा दिया गया| अधिवक्ता ने एसडीएम पर मारपीट करने का आरोप लगाया है|
थाना अमृतपुर के ग्राम अमैयापुर पश्चिम निवासी धर्मेन्द्र सिंह राजपूत तहसील अमृतपुर में विधि व्यवसाय करते है| उन्होंने एसपी से की गयी शिकायत में कहा है कि शुक्रवार दोपहर 11 बजे एसडीएम ब्रजेन्द्र कुमार, तहसील दार प्रदीप कुमार, नायब तहसीलदार भानु प्रताप, थानाध्यक्ष देवेद्र कुमार सिंह आदि उसके चेंबर पर आये| उन्होंने आते ही गाली-गलौज कर दिया| जब विरोध किया तो एसडीएम नें थप्पड़ जड़ दिया|
तहसीलदार प्रदीप कुमार व नायब तहसीलदार ने जेसीबी चालक से बस्ते को तोड़ दिया| उसके बक्से में रखे 25760 रूपये भी लूट लिये | एसडीएम ने बताया कि चेंबर अतिक्रमण कर बनाया गया था| इस लिये हटाया गया| मारपीट व लूट का आरोप गलत है|
अधिवक्ता का जेसीबी से चेंबर तोड़ा, एसडीएम पर मारपीट का आरोप
RELATED ARTICLES