एटा:शिकोहाबाद रोड स्थित मोहल्ला सुनहरी नगर में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव, पूर्व जिपं अध्यक्ष जुगेन्द्र सिंह यादव के आवास एक युवक ने फायरिंग कर दी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दो युवक आवास पर पहुंचते है उनमें एक युवक दो फायर कर भाग जाता है। जानकारी लगते ही कोतवाली नगर पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और सीसीटीवी फुटेज जुटाकर आरोपी की तलाश में जुट गई।
घटना शुक्रवार शाम चार बजे की है। शिकोहाबाद रोड स्थित मोहल्ला प्रेमनगर में समाजवादी पार्टी के विधानसभा अलीगंज के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव, पूर्व जिपं अध्यक्ष जुगेन्द्र सिंह यादव का आवास है। दो युवक उनके आवास के पास आते है। एक युवक ने हथियार निकालता है और दो फायर करता है। दोनों ही गोली दीवार में जा लगी। बताया जा रहा है कि घटना के समय कोई भी घर सदस्य मौजूद नहीं था। बच्चें अंदर कमरे में थे। मामले की जानकारी पुलिस, घरवालों को लगी। जानकारी लगते ही कोतवाली नगर का फोर्स पहुंच गया वही पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव भी पहुंच गए। कोतवाली नगर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर विधायक के घरवालों ने पुलिस को बताया कि एमएलसी, सभापति का भतीजा मोहित यादव निवासी श्रृंगार नगर ने आवास पर अपने साथी के साथ आकर फायरिंग की है। इससे पहले वह कोतवाली में एक दरोगा को भी थप्पड़ मार चुका है। हालांकि अभी तक मामले में कोई तहरीर पुलिस को नहीं मिली है।
सपा के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह के घर ताबड़तोड़ फायरिंग
RELATED ARTICLES