Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSखबर का असर: डीएम ने दो घंटे में लिया संज्ञान,एडीओ पंचायत के...

खबर का असर: डीएम ने दो घंटे में लिया संज्ञान,एडीओ पंचायत के खिलाफ जाँच के आदेश

फर्रुखाबाद: सीएम हेल्पलाइन पर आयी शिकायत का मौके पर ना जाकर अपने कार्यालय में बैठकर फर्जी निस्तारण करने के मामले में एडीओ पंचायत का एक आडियो वायरल हुई थी| जिसमे जेएनआई ने इस मामले में दोपहर लगभग 12 बजे समाचार का प्रकाशन किया| खबर प्रकाशित होने के दो घंटे के भीतर ही जिलाधिकारी ने जाँच के आदेश दे दिये| जिससे अब हडकंप मचा है|
विकास खंड कमालगंज के ग्राम दानमंडी निवासी सचिन कुमार ने बीते दिनों सीएम हेल्पलाइन 1076 पर शिकायत दर्ज करायी की उनके गाँव में सरकार ने जो शौचालय दिये है उन्हें मानक के अनुरूप नही बताया गया| शौचालयों में सेम ईंट का प्रयोग गया और अपात्रो को शौचालय देकर पात्रों को ठेंगा दिखाया गया| सीएम हेल्प लाइन से शिकायत को सम्बन्धित विकास खंड कमालगंज के एडीओ पंचायत सुरेश पाल के पास ट्रांसफर कर दिया गया|
जिस पर एडीओ पंचायत ने बिना मौके पर जाये फर्जी निस्तारण कर आख्या भेज दी| इसी बातचीत का आडियो वायरल होने के बाद जेएनआई ने शुक्रवार को प्रमुखता से दोपहर लगभग 12 बजे प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी| खबर को दो घंटे के भीतर डीएम मोनिका रानी ने संज्ञान लिया और दो घंटे के भीतर ही मामले की जाँच डीपीआरओ अमित त्यागी को दी है| डीएम ने जाँच रिपोर्ट आने के बाद आरोपी एडीओ पंचायत के खिलाफ कार्यवाही की बात कही|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments