आजम खां और आले हसन पर 10 और मामलों में दर्ज हुई FIR

FARRUKHABAD NEWS

JNI DESK- सांसद आजम खां और रिटायर्ड सीओ आले हसन खां पर जमीन कब्जाने के 10 और मुकदमे और दर्ज किए गए हैं। आजम खां पर 13 मुकदमें पहले से ही दर्ज हैं। सप्ताह भर में दोनों पर अब तक एक जैसे ही मामले में 23 रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है। जबकि तीन रिपोर्ट और दर्ज करने की तैयारी है। इस संबंध में थाने पर तहरीर पहुंच गई हैं जिनकी लेखपाल से जांच कराई जा रही है।

अजीमनगर थाना क्षेत्र के आलियागंज गांव निवासी किसान जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अब्दुल सलाम के साथ जिलाधिकारी से मिले थे। किसानों ने सांसद आजम खां और पूर्व सीओ आले हसन खां पर जौहर यूनिवर्सिटी के लिए जबरन जमीन कब्जाने का आरोप लगाया था। प्रशासन की प्रारंभिक जांच के बाद इस मामले में लेखपाल ने 26 किसानों की जमीन पर कब्जा किए जाने की रिपोर्ट कराई थी। इसके बाद से किसानों की ओर से अलग-अलग रिपोर्ट कराई जा रही है। एसओ अजीमनगर राजीव चौधरी ने बताया कि प्राप्त तहरीरों के आधार पर दोनों के खिलाफ 10 किसानों की ओर से 10 रिपोर्ट और दर्ज की गई हैं। मालूम हो कि 13 रिपोर्ट पहले दर्ज की जा चुकी हैं।