Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSईदगाह कमेटी में घपलेबाजी की जाँच करेंगे एसडीएम

ईदगाह कमेटी में घपलेबाजी की जाँच करेंगे एसडीएम

फर्रुखाबाद: ईदगाह कमेटी में बीते 30 वर्षों से हो रही घपलेबाजी में जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर को जाँच करने के आदेश दिये है| जाँच में दूध का दूध और पानी का पानी होगा|
गुरुवार को जिलाधिकारी मोनिका रानी से रिजवान अहमद ताज के नेत्रत्व में समाज के लोगों ने भेट कर उन्हें ज्ञापन सौपा| जिसमे आरोप लगाया गया है कि बीते 30 वर्षों से वक्फ बोर्ड द्वारा प्रमाणित आडिट कराकर जनता के सामने पेश नही किया गया| कब्रिस्तान में लगे हरे पेड़ों (शीशम) को काटा गया| ईदगाह कमेटी के द्वारा कब्रिस्तान की जमीन पर कब्रे मिसमार करके गौरिज का अबैध निर्माण किया गया| वक्फ बोर्ड ने 1981 से जनता की शिकायतों के क्रम में इनका नवीनीकरण रोंका| जिसे जोड़तोड़ कर 2017 में फर्जी दस्ताबेज दिखाकर यह कराने में कामयाब रहे|
शिकायत करने वालों ने आरोप लगाया कि ईदगाह कमेटी के भ्रष्टाचार से जनता काफी त्रस्त
है| उन्होंने कमेटी की जाँच की मांग की|जिलाधिकारीने ईदगाह कमेटी की जाँच एसडीएम सदर अनिल कुमार को सौपी है| इस दौरान शकील अहमद, मौलाना आफ़ताब आलम, मुसाहिद रजा, हाफिज फुरकान, मो० मुकील, हाफिज अरशद, इमरान कुरैशी आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments