आरोपी की गाड़ी से घूम रहे थे खनन निरीक्षक, पुलिस ने गाड़ी और चालक दोनों को दबोचा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE सामाजिक

फर्रुखाबाद: बांछित अपराधी की गाड़ी से भ्रमण कर रहे खनन निरीक्षक को आखिर मंहगा पड़ गया| पुलिस ने आरोपी चालक और उसकी बुलेरो को कब्जे में ले लिया| जिससे खनन निरीक्षक पैदल हो गये| उन्हें एक अन्य निजी वाहन से भेजा गया|
खनन निरीक्षक राजीव रंजन ने बेबर रोड पर को ओबर लोडिंग में धर दबोचा| उसके बाद उनकी फाइनेंस कम्पनी के लोगों ने कहा-सुनी हो रही थी| तभी किसी ने पुलिस को सूचना दे दी| मौके पर पंहुचे टीएसआई देवेश कुमार नें खनन निरीक्षक के चालक को दबोच लिया | वही पुलिस उसकी बुलेरो गाडी को पकड़ कर ले गयी| पकड़े गये चालक का नाम सिंटू यादव बताया गया| उसके ऊपर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज है|
सेंट्रल जेल चौकी पुलिस नें डम्पर निगरानी में लेनें से किया इंकार
डम्पर ओबर लोड में पकड़ने के बाद उसको खड़ा करानें के लिए सेन्ट्रल जेल चौकी पुलिस से कहा गया| जिस पर खनन निरीक्षक की चौकी पुलिस से कहा-सुनी हुई| लेकिन चौकी पुलिस किसी भी कीमत पर डम्पर खड़ा कराने और उसकी निगरानी करने को तैयार नही हुई| तकरीबन दो घंटे चले नूराकुश्ती के बाद आईटीआई चौकी पुलिस ने डम्पर और बुलेरो को आईटी आई चौकी में खड़ा करा दिया|
आईटीआई चौकी इंचार्ज रामकेश ने जेएनआई को बताया कि पकड़े गये आरोपी पर मुकदमा दर्ज है| जाँच की जा रही है|