Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEएसपी प्रोग्राम करते रहे, महिला की लुट गयी चेन

एसपी प्रोग्राम करते रहे, महिला की लुट गयी चेन

फर्रुखाबाद:( कायमगंज) जिले में लगातार बिगड़ रही कानून व्यवस्था पर खाकी लगाम लगाने में नाकाम नजर आ रही है| जिससे अपराधी अपराध पर अपराध करते जा रहे है| उनके भीतर खाकी का इकबाल खत्म हो गया| तभी उन्होंने एसपी के कस्बे में मौजूद होते हुए भी महिला के साथ लूट की घटना को अंजाम दे दिया|
कोतवाली क्षेत्र के जटवारा रोड नोनियमगंज निवासी बेकरी दुकानदार संजू उर्फ़ संजय कौशल की पत्नी संतोषी अपने मासूम बच्चे को दवा दिलाने एक नर्सिंग होम श्यामागेट के निकट जा रही थी| उसी दौरान पीछे से एक बदमाश आया और उसने महिला संतोषी की चेन लूट ली और दूसरे साथी की बाइक पर बैठकर फरार हो गये|
मजे की बात यह है कि कस्बे में शिवाला भवन में खुद एसपी डॉ० अनिल मिश्रा एक कार्यक्रम में मौजूद थे| उसके बाद भी पुलिस की निष्क्रियता और अपराधियों की सक्रियता साफ नजर आयी|
अपराधी यह अहसास करा गये की वह पुलिस से दो कदम आगे है|
सूचना मिलने पर कस्बा चौकी इंचार्ज दिनेश भारती आदि मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments