Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEखाकी की पिटाई, पुलिस पर घर में तोड़फोड़ व लूट का आरोप,...

खाकी की पिटाई, पुलिस पर घर में तोड़फोड़ व लूट का आरोप, मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद: बीती देर रात चीता मोबाइल  सिपाहियों के साथ मारपीट करने की घटना के बाद उग्र हुई पुलिस ने विकराल रूप धारण कर लिया| पूर्व सैनिक के मकान में घुसकर पुलिस कर्मियों ने सभी को जमकर पीटा और घर में तोड़फोड़ की| पुलिस पर नकदी लूटने का आरोप भी लगाया गया है|
शहर कोतवाली के चीता मोबाइल के सिपाही पवन कुमार ने कोतवाली में दर्ज कराये गये मुकदमें में कहा है कि वह अपने साथी अजीत कुमार के साथ चीता मोबाइल पर गस्त पर था| उसी दौरान सेन्ट्रल जेल नरायनपुर आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के निकट प्रमिला क्लीनिक के गेट पर दो संदिग्ध लोग देर रात खड़े थे | जब उन लोगों को टोंका तो वह गाली-गलौज करने लगे| आरोपी ने सिपाही अजीत के थप्पड़ जड़ दिया| जब इसका विरोध किया तो उसने अपने साथियों को बुला लिया| जिस पर स्कार्पियो से तीन और लोग आ गये | उन्होंने एक साथ हमला हो गया| एक  युवक रतनेश कुमार पुत्र शिवकुमार निवासी बरुआरा पचदेवरा हरदोई ने राइफल छीन ली|
जिस पर पुलिस कर्मियों ने हैण्डसेट से कोतवाली में सूचना दी| जिससे हैण्डसेट भी तोड़ दिया| सिपाही पवन की राइफल भी छीन ली और उसी से फायरिंग कर दी |पुलिस ने रतनेश पुत्र शिवकुमार, शुभम सिंग पुत्र प्रदीप सिंह निवासी घारमपुर, अनंत सिंह पुत्र चन्द्रप्रकाश निवासी मसेनी गढिया रंगीन शाहजंहापुर करनेश पुत्र राजकुमार बरुआरा पचदेवरा हरदोई अजीत सिंह पुत्र श्री कृष्ण निवासी घारमपुर फर्रुखाबाद को गिरफ्तार कर पुलिस नें धारा 147, 307, 323, 332, 353, 427, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया| जाँच आईटीआई चौकी इंचार्ज रामकेश को दी गयी है|
वही दूसरी तरफ पूर्व सैनिक श्री कृष्ण की पत्नी प्रवीना चौहान ने बताया कि उनका दामाद पूर्व  सैनिक रतनेश शाहजंहापुर में अस्पताल बनबा रहे है| बीती देर रात वह गेट पर खड़े थे| तभी पुलिस कर्मियों ने उन्हें टोंका जब उन्होंने बताया कि घर उनका ही है तो पुलिस कर्मियों ने आक्रोशित होकर लाठी से पिटाई कर दी| उनको बचाने के लिए अन्य लोग आ गये| उसी दौरान सिपाहियों ने कोतवाली फोन कर दिया और कोतवाली से बड़ी संख्या में पुलिस आ गयी|
जिसके बाद पुलिस ने सभी नियम कानून भूलकर उनके घर में प्रवेश किया और घर में घुसकर तोड़फोड़ कर दी| सभी को पीटा महिलाओं के कमरें में घुसकर भी मारपीट की| सभी चीखते रहे| लेकिन पुलिस ने तोड़फोड़ कर घर के सभी लोगों को हिरासत में ले लिया| अलमारी में रखे 25 हजार रूपये भी लूट लिए|
आईटीआई चौकी इंचार्ज रामकेश ने बताया कि पुलिस से मारपीट में मुकदमा दर्ज किया गया है| जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments