Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEसर्राफा दुकान में नकब लगाकर लाखों के जेबरात नकदी की पार

सर्राफा दुकान में नकब लगाकर लाखों के जेबरात नकदी की पार

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) बीती रात चोरों ने सर्राफा दुकान के रोशनदान को तोड़कर उसमे प्रवेश किया और लाखों के नकदी और जेबरात चोरी कर ले गये| घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने जाँच पड़ताल की|
थाना क्षेत्र के बदायूं रोड पर बांसी अड्डा के निकट आलोक पुत्र सुखवीर की सर्राफा की दुकान है| बीती रात चोरों नें दुकान के पीछे लगे रोशनदान तोड़कर दुकान के भीतर प्रवेश किया| चोरों नें दुकान में रखी 10 किलो चांदी, 60 हजार की नकदी और गिरमी आदि का रखा हुआ जेबरात साफ कर लिया| जिसकी कीमत लाखों में बतायी जा रही है|
घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष देवेन्द्र गंगवार, स्वाट टीम आदि मौके पर पंहुची| जिसने जाँच की| कुछ सामान अमृतपुर निवासी छुकुनू के खेत में पड़ा मिला|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments