फर्रुखाबाद: बीते कई दिनों से चल रहे पीटीओ और अधिवक्ताओं के बीच विवाद की खाई गहरी होती जा रही है| अधिवक्ताओं ने अब तहसील मुख्यालयों पर भी न्यायिक कार्य से विरत रहने की घोषणा कर दी|
मंगलवार को बार एसोसिएशन द्वारा की गयी हड़ताल का दूसरा दिन था| जिसके चलते अधिवक्ताओं ने बार के जिला महासचिव संजीब पारिया के साथ बार एसोसिएशन में बैठक कर रणनीति बनायी|
वही जिला बार एसोसिएशन ने सभी तहसील मुख्यालयों सदर, अमृतपुर व कायमगंज व कायमगंज मुंसिफ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महामंत्री को पत्र जारी कर न्यायिक कार्य से विरत रहने को कहा है| इसके साथ ही अधिवक्ता अपनी-अपनी तहसीलों में कोई रजिस्ट्री भी नही होने देंगे|
सभासदों नें जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन
नोटरी अधिवक्ता पूर्व सभासद मनोज अग्निहोत्री व गंगानगर के वर्तमान सभासद अभिषेक अग्निहोत्री (डब्बू) के खिलाफ दर्ज किये गये मुकदमें के विरोध में सभासद तहसील दिवस पंहुचे और उन्होंने जिलाधिकारी मोनिका रानी को ज्ञापन सौपा| इस दौरान रावेश मिश्रा, सभासद पति आफ़ताब अंसारी, प्रबल त्रिपाठी, अतुल शंकर दुबे, श्याम सुन्दर लल्ला, विरमा देवी, मुबीन अंसारी, धर्मेन्द्र कनौजिया आदि रहे|
तहसील मुख्यालयों पर भी न्यायिक कार्य नही करेंगे अधिवक्ता
RELATED ARTICLES