फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) बीती देर रात अनियंत्रित कार अचानक सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गयी| जिससे उसमे बैठे देवर-भाभी की मौत हो गयी | जबकि सात गंभीर रुप से जख्मी हो गये| उन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया है|
पड़ोसी जनपद मैनपुरी के भोगाँव भैंसरोली निवासी 35 वर्षीय प्रेमचन्द्र पुत्र ब्रजलाल अपनी भाभी वेदवती पत्नी ब्रजलाल की अस्थियों को विसर्जन करने पांचाल घाट आया था| उसके साथ में उसकी दूसरी भाभी 30 वर्षीय मौर्यश्री पत्नी रामदास व परिवार के ही सत्यवती, क्रांति, प्रीती, सुशील, गुड्डी, कमला व मिथलेश आदि भी थे| देर रात सभी मारुती बैन से घर जा रहे थे| तभी
कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के सकबाई के निकट सामने किसी वाहन को बचाने के चक्कर में बैन अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से टकरा गयी| जिससे उसमें बैठे प्रेमचन्द्र व उसकी भाभी मौर्य श्री की मौत हो गयी| जबकि सात अन्य जख्मी हो गये| उन्होंने लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया| वही कार के अगले हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी| पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा|
अनियंत्रित कार पेंड से टकराई देवर-भाभी की मौत, सात घायल
RELATED ARTICLES