फर्रुखाबाद:(नवाबगंज) खनन माफियाओं के द्वारा खोदे गये गढढे में डूबकर दो किशोरों की दर्दनाक मौत हो गयी| घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर आ गयी| पुलिस ने जाँच पड़ताल की| थाना क्षेत्र के ग्राम बांसमई निवासी 14 वर्षीय अंकित पुत्र महेश, 14 वर्षीय अनुज पुत्र यशपाल गाँव के ही तीन और दोस्तों के साथ जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट के निकट खनन माफियाओं के द्वारा खोदे गये 20 से 25 फिट गहरे गढ्ढे में नहाने के लिए गये थे| नहाते समय अचानक अंकित और अनुज उसमे डूब गये| जिससे उनकी मौत हो गयी| जबकि अन्य तीन मौके से फरार हो गये| घटना की सूचना मिलने पर मृतकों के परिजन मौके पर पंहुचे | प्रभारी निरीक्षक वेदप्रकाश पाण्डेय मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल की|
प्रभारी निरीक्षक ने बताया की जाँच की जा रही है|
खनन के गढ्ढे में डूबकर दो किशोरों की दर्दनाक मौत
RELATED ARTICLES