Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEबुलेरों सबार चोरों ने सर्राफा दुकान से जेबरात नकदी की साफ़, सीसीटीवी...

बुलेरों सबार चोरों ने सर्राफा दुकान से जेबरात नकदी की साफ़, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

फर्रुखाबाद: बीती देर रात बुलेरों पर सबार होकर आये आधा दर्जन चोरों ने फ़िल्मी स्टाइल से सर्राफा दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया| वह महज पांच मिनट में ही घटना करके चले भी गये |लेकिन पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी| घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची और जाँच पड़ताल की|
शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नरायनपुर निवासी प्रशांत कटियार उर्पुफ़ रौकी पुत्र कमलेश कटियार अपने बहनोई नेकपुर निवासी आलोक कटियार पुत्र विक्रम सिंह के साथ कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के सेन्ट्रल जेल  चौराहे पर माहिरा  ज्वैलर्स के नाम से सर्राफा की दुकान चलते है|
प्रशांत ने बताया कि रोज की भांति वह अपनी दुकान लगभग शाम 7 बजे बंद कर चले गये| इसके बाद तड़के उनके दुकान के पड़ोस में रहे ओमकार सक्सेना ने दुकान में चोरी होने की सूचना दी| जिसके बाद वह अपने बहनोई व अन्य लोगों के साथ मौके पर आ गये|
चोरी की घटना सीसीटीवी में रिकार्ड हो गयी| चोर सफेद रंग की बुलेरों गाड़ी से आये| वह आधा दर्जन थे| एक चोर गाड़ी में ही चालक की सीट पर बैठा रहा और पांच चोर नीचे उतरे| जिसमे से तीन ने शटर तोडा और एक चोर कांच आदि तोड़कर दुकान के भीतर दाखिल हुआ और महज पांच मिनट में घटना को अंजाम दिया|
प्रशांत के अनुसार लगभग डेढ़ किलो पुरानी चांदी और आधा किलो नई चांदी के साथ ही लगभग 35 हजार का सोंना और एक हजार रूपये की नकदी चोरी कर ले गये| घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गयी| सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक अजय नारायण सिंह, डॉग स्कोट,फिल्ड यूनिट व सर्विलांस की टीम मौके पर आ गयी| खोजी कुत्ता आस्कर नरायनपपुर भट्टे तक गया और रुक गया| पुलिस को सीसीटीवी से चोरों की फुटेज मिल गयी है|
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जाँच की जा रही है| तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा|  

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments