फर्रुखाबाद: सोमवार शाम अचानक हुई तेज हवा के साथ बरसात से एक विशाल पेंड गिर गया| जिससे कई कई क्षतिग्रस्त हो गये और इसके साथ ही साथ तीन घरों के लोग भी बाल-बाल बच गये|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खैराती खां निवासी रफीक अहमद के घर में एक वर्षों पुराना बालन खीरे का पेड़ खड़ा था| सोमवार शाम हुई तेज हवा के साथ बारिस से वह विशाल पेंड गिर गया| जिससे रफीक की दीवार टूट गयी| इसके साथ ही पेंड गिरने से मुस्लिम महासभा के पूर्व नगर अध्यक्ष फारुख खान के घर में पड़ा टिन सेट भी क्षतिग्रस्त हो गया| जिस समय पेड़ गिरा फारुख का पूरा परिवार टिन के नीचे ही बैठा था| लेकिन सभी बाल-बाल बच गये|
वही फारुख के चाचा हबीब खान का लेंटर भी क्षतिग्रस्त हो गया| घटना के बाद मौके पर भीड़ लग गयी| लेकिन कोई अप्रिय घटना ना होने से सभी ने राहत की साँस ली|
तेज बरसात में पेड़ गिरने से कई बाल-बाल बचे
RELATED ARTICLES