फर्रुखाबाद: बाइक से जा रहे दुकानदार को दबंगो ने जमकर पीट दिया| मारपीट में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया| मारपीट के दौरान आरोपियों नें जमकर पथराव किया| इसके बाद जख्मी हालत में ही दुकानदार ने पुलिस को तहरीर दी| पुलिस ने उसका मेडिकल कराया|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला नगला दींना निवासी छोटू पुत्र पुत्र धनीराम ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि वह अपनी बाइक में पेट्रोल भराने के लिये जा रहा था| उसी दौरान दोपहर लगभग 1 बजे भोलेपुर भीमसेन मार्केट के निकट दबंगों ने उसे घेर लिया| दबंग युवक
राजन, राजीब, रवि, पुत्र रामपाल श्रीवास्तव आदि ने उसके साथ जमकर मारपीट कर दी| तमंचे के बट से सिर फोड़ दिया| आरोपियों ने धारदार हथियारों से भी हमला किया|
छोटू ने बताया कि आरोपी मारपीट के बाद पथराव करके फरार हो गये| छोटू लहुलुहान हालत में कर्नलगंज चौकी पंहुचा जंहा से उसे कोतवाली भेज दिया गया| कोतवाली में उसे आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी| पुलिस ने उसका मेडिकल परीक्षण कराया|
प्रभारी निरीक्षक ने बताया की जाँच की जा रही है| जाँच के बाद मुकदमा दर्ज किया जायेगा|
बाइक सबार दुकानदार के साथ मारपीट, पथराव
RELATED ARTICLES