फर्रुखाबाद: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बैठक में शिक्षक समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी| इसके साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से जिले में चल रहे गैर मानक विद्यालयों को बंद करने की मांग भी की गयी है|
नगर के आवास विकास स्थित यूरोकिड्स विद्यालयों में सम्पन्न हुई बैठक की अध्यक्षता सुखदेव दीक्षित ने की| जिसमे संगठन के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी ने कहा कि ग्रीष्म कालीन अवकाश के दौरान विद्यालयों खुले गये और कार्य भी कराया गया| उसके लिये प्रतिकर अवकाश को मंजूरी दी जाये|बैठक में डीए, बोनस, सातवें वेतन आयोग का बकाया अवशेष, सत्र 2018 की ड्रेस की द्वितीय क़िस्त, संविलियन किये गये विद्यालयों में सर प्लस अध्यापको को एकल विद्यालयों में तबादला किया जाये एवं एसएमसी और एमडीएम संचालन के लिये साफ निर्देश दिये जाये|
वही गैर मानक विद्यालयों को बंद करने के साथ ही अभिभावकों के द्वारा छात्रों कोविद्याल ना भेजने पर कार्यवाही मांग की गयी|
इस दौरान दीपक शर्मा, दयाशंकर मिश्रा,.गीता चौहान,पुष्पा सिंह,.पवन मिस्र,जगदीश अवस्थी, विवेक यादव प्रवेश चतुर्वेदी आदि रहे|
गैर मानक विद्यालयों को बंद कराये विभाग
RELATED ARTICLES