Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeACCIDENTट्रेन से चकबंदी न्यायालय पेशकार के पैर कटे

ट्रेन से चकबंदी न्यायालय पेशकार के पैर कटे

फर्रुखाबाद: चलती ट्रेन से नीचे उतरना चकबंदी अधिकारी के पेशकार के पैर कट गये| जिससे उसे गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया| जंहा से उसे हालत गंभीर होने पर रिफर कर दिया गया|
शहर कोतवाली क्षेत्र के असगर रोड निवासी 50 वर्षीय कवि अहमद जनपद अम्बेडकर नगर में चकबंदी न्यायालय में एसीओ के पेशकार के पद पर कार्यरत थे| कवि अहमद ने बताया कि वह दो दिन का अवकाश लेकर अम्बेडकर नगर से लखनऊ और लखनऊ से ट्रेन से फर्रुखाबाद पंहुचे| जंहा फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन के निकट चलती ट्रेन से उतरने के दौरान कवि ट्रेन से नीचे गिर गये जिससे उनके दोनों पैर कट गये|
सूचना मिलने पर आरपीएफ मौके पर पंहुची और जाँच पड़ताल के बाद कवि को ,लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया| जंहा डॉ० राजकिशोर ने उपचार के दौरान हालत गंभीर होने पर सैफई रिफर कर दिया गया|
कमालगंज: शहर कोतवाली क्षेत्र के बीबीगंज निवासी कमल राजपूत पुत्र उदय राजपूत कमालगंज के आरपी डिग्री कालेज कमालगंज में बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र था| वह शनिवार को दोपहर अचानक कानपुर से फर्रुखाबाद जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया| रेलवे कर्मीयों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया| जंहा से उसे लोहिया भेज दिया गया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments