Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSहाईटेशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत, बचाने में...

हाईटेशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत, बचाने में भाई झुलसा

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) घर की छत पर निर्माण कार्य करा रहे युवक की हाईटेशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गयी| जबकि उसको बचाने के चक्कर में उसक भाई झुलस गया|
थाना क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती निवासी लाल मियां का 20 वर्षीय पुत्र आविद घर की छत पर निर्माण कार्य करा रहा था| उसकी छत के ऊपर से हाईटेंशन लाइन निकली थी| अचानक उसका हाईटेशन लाइन में हाथ टच हो गया| जिसके चलते वह चिपक गया| उसको बचाने के लिए भाई जाबिद भी झुलस गया| परिजन उसे लेकर सीएचसी पंहुचे जंहा डॉ० विकास पटेल ने आविद को मृत घोषित कर दिया| जिसके बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
प्रभारी निरीक्षक जसबंत सिंह ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया|जिसके चलते कार्यवाही नही की गयी| 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments