Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSएक फूल दो माली के चक्कर में युवक की पिटाई

एक फूल दो माली के चक्कर में युवक की पिटाई

फर्रुखाबाद: एक फूल और दो माली की चक्कर में युवक की जमकर पिटाई हो गयी| मौके पर पंहुची पुलिस ने तीनों को बाद में हिदायत देकर छोड़ दिया|
दरअसल रोडबेज बस अड्डे पर एक युवक व एक युवती बैठ कर रंगरेलियां मना रहे थे| उसी दौरान युवती का दूसरा प्रेमी मौके पर आ गया और उसने प्रेमिका के साथ बैठे युवक को खरीखोटी सुना दी| जिस पर मौके पर भीड़ लग गयी| किसी ने डायल 100 को सूचना दे दी| इसके बाद कादरी गेट चौकी आदि के पुलिस कर्मी मौके पर आ गये| उन्होंने युवती के साथ बैठे युवक को दबोच लिया| तभी युवती का दूसरा प्रेमी भड़क गया| उसने पुलिस को कार्यवाही के लिए निर्देशित कर डाला|
जिसके बाद पुलिस ने युवक के दो-चार हाथ धर दिये| यह देख भीड़ भी युवक पर टूट पड़ी और भीड़ ने उसे जमकर पीट दिया| युवती नें पुलिस को बताया कि उसके साथ बैठा युवक उसके बुआ का बेटा है| पुलिस ने तीनो से पड़ताल करने के बाद तीनो को हिदायत देकरक छोड़ दिया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments