Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeCRIMEप्रधान ने सचिव के साथ मारपीट कर लाइसेंसी पिस्टल लूटी!

प्रधान ने सचिव के साथ मारपीट कर लाइसेंसी पिस्टल लूटी!

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद) ग्राम पंचायत सचिव के साथ प्रधान ने मारपीट कर लाइसेंसी पिस्टल लूट ली| घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने को तहरीर दी गयी| पुलिस ने जाँच पड़ताल की|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के कचेहरी रोड निवासी आदित्य कुमार सिंह विकास खंड शमसाबाद में सचिव के पद पर कार्यरत है| उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि गुरुवार को दोपहर लगभग 11:50 बजे वह विकास खंड कार्यालय मीटिंग के लिए आये थे| व्लाक में पहले
से ही गगलऊ परमनगर के प्रधान सुशील यादव बैठे थे| उन्होंने भुगतान हेतु दबाब बनाया| जब
मना किया तो उनके साथ मारपीट कर दी गयी| इसकी सूचना सचिव ने खंड विकास अधिकारी को दी|
बैठक समाप्त होने पर प्रधान द्वारा अपने गाँव से 15-25 लोगों को बुला लिया गया और उन लोगों ने मारपीट कर दी| सचिव ने तहरीर में आरोप लगाया कि सिर पर तमंचा रखकर लाइसेंसी पिस्टल लूट ली| इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये|
प्रभारी निरीक्षक रामबाबू ने बताया कि वह जिलाधिकारी की बैठक में गये थे| मामला उनके अभी संज्ञान में नही है| जाँच कर कार्यवाही होगी| 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments