Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबेटी की डोली से पहले उठी माँ की अर्थी

बेटी की डोली से पहले उठी माँ की अर्थी

फर्रुखाबाद: बीती रात बेटी के हाथ पीले करने में व्यस्त महिला की करंट लगने से मौत हो गयी| जिसके बाद विवाह की खुशियाँ मातम में बदल गयी| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला नेकपुर कला निवासी राजमिस्त्री विनोद कुमार जाटव की पुत्री अंजली की बीती रात बारात आयी थी| विवाह रजलामई निवासी रामवीर पुत्र जबरलाल के साथ होना था| बारात आने के बाद द्वारचार की रस्म आदि पूरी होने के बाद बारात आदि ने खाना खाया|
इसके बाद विवाह की रस्मे चल रही थी| बेटी के विवाह की ख़ुशी में दुल्हन अंजली की माँ 40 वर्षीय मीना देर रात लगभग 2 बजे घर के भीतर कुछ लेने गयी| उसी दौरान टेंट के पंखे से उसके जोरदार करंट लगा जिससे उसकी मौके पर ही तड़प-तडप कर मौत हो गयी| मीना की मौत की खबर से हडकंप मच गया| देखते ही देखते पूरा माहौल गम में डूब गया|परिजनों ने पुलिस को सूचना नही दी| दुल्हन बनी अंजली का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments