Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEविधुत कर्मियों को मारपीट कर दौड़ाया

विधुत कर्मियों को मारपीट कर दौड़ाया

फर्रुखाबाद: विधुत बिल की बसूली के लिये गये बिजली कर्मियों को उपभोक्ताओं ने मारपीट कर दौड़ा लिया| घटना के सम्बन्ध में पुलिस को तहरीर दी गयी| पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है|विधुत नगरीय वितरण खंड 33/11 केबी विधुत उपकेन्द्र जसमई पर तकनीकी ग्रेड द्वितीय के पद पर तैनात सुधीर कुमार शाक्य ने थाना मऊदरवाजा में तहरीर दी| जिसमे कहा कि वह 10 हजार से ऊपर की बकाया धनराशि के उपभोक्ताओं को चेक करने मोहल्ला शमशेर खानी गया था| उसी दौरान मोहल्ले की भीड़ एकत्रित हो गयी और गाली-गलौज करने लगी|
सुधीर ने अनुसार भीड़ ने उसके साथ मारपीट कर दी| उसे और उसके साथियों को भीड़ नें लाठी-डंडा लेकर दौड़ा लिया| सुधीर के अनुसार मारपीट करने वाले फैजान पुत्र मो० रहीस, फिरोज पुत्र मुन्ने व इमरान व जाकिर के साथ ही पांच अज्ञात लोग थे| प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश राय ने बताया कि अभी मामला उनके संज्ञान में नही है| वह पैदल गस्त में थे| तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments