Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEजिला जेल में डीएम,एसपी को मिले ताश के पत्ते और लाइटर

जिला जेल में डीएम,एसपी को मिले ताश के पत्ते और लाइटर

फर्रुखाबाद:(ब्यूरो)शासन के आदेश पर जिला जेल का जिलाधिकारी मोनिका रानी व एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा ने औचक निरीक्षण किया| जिसमे आधा दर्जन लाइटर और ताश के पत्ते आदि बरामद हुए है|
रविवार को शाम अचानक डीएम-एसपी जिला जेल पंहुचे| उनके जेल में पंहुचने से हडकंप मच गया| तकरीबन 6 दर्जन पुलिस कर्मियों के साथ तलाशी अभियान चलाया| जेल की सभी 16 बैरकों को एक साथ चेक किया गया| अधिकारियों ने बंदियों से वार्ता भी की| तलाशी के दौरान लगभग आधा दर्जन सिगरेट जलाने वाले लाइटर, ताश के पत्ते व ब्लेट बरामद हुए| इतनी बड़ी मात्रा में फ़ोर्स देख बंदी दहशत में आ गये|
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि आपत्ति जनक सामिग्री बरामद होने की जाँच करायी जायेगी| अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह, जिला जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments