फर्रुखाबाद: (राजेपुर) शनिवार को अमृतपुर थाने के सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकारी फरियादियों के इंतजार में बैठे थे| ढाई घंटे के इंतजार में लेकर चार फरियादी पंहुचे| जिसमे से केबल एक को न्याय मिल सका|
शासन ने लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराने की मंशा से हर माह के पहले और तीसरे शनिवार को थानों में समाधान दिवस लगाने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में शनिवार को अमृतपुर थाने में जिलाधिकारी मोनिका रानी के साथ ही साथ एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा सम्पूर्ण समाधान दिवस में पंहुचे| उन्होंने लगभग ढाई घंटे फरियादियों का इंतजार किया| इस दौरान केबल चार फरियादी की न्याय की आस लेकर पंहुचे|
रामनिवास पुत्र खंजन निवासी नयागांव ने शिकायत की कि गांव के बृजलाल चकरोड पर कब्जा किए हैं तीन बार लेखपाल ने नाप भी हो चुकी है लेकिन कब्जा नहीं हटाया वहीं एसपी ने तत्काल इस्पेक्टर अमृतपुर देवेन्द्र गंगवार कार्यवाही के निर्देश दिये|
जिलाधिकारी ने थानें के अपराध रजिस्टर, गुंडा रजिस्टर को देखा| थाना परिसर में बने पुलिस कर्मियों के भवन भी उन्हें टपकते मिले| जिस पर डीएम-एसपी ने उन्हें दुरस्त कराने के निर्देश दिये| थाने में पड़ी 15 बाइकों को नीलाम करने के भी निर्देश दिये|
फरियादियों के इंतजार में बीता समाधान दिवस
RELATED ARTICLES