फर्रुखाबाद: (कमालगंज) तेज गति से चौराहे पर ट्रेक्टर मोड़ने से संतुलन बिगड़ गया और ट्रेक्टर के पीछे बंधी लेंटर डालने की लिफ्ट पलट गयी| नतीजतन पास में खड़ा एक युवक लिफ्ट के नीचे दब गया और उसकी मौत हो गयी| परिजनों ने मुआवजे को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया| पुलिस को बिना सील किये लाश पोस्टमार्टम के लिए ले जानी पड़ी|
थाना जहानगंज के चौराहे पर घटी घटना के बाद घायल कृष्णकांत पुत्र भारत सिंह निवासी कतरौली पट्टी को कमालगंज स्थित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर लाया गया जहाँ डॉ मानसिंह वर्मा ने उसे मृत घोषित कर दिया| कृष्णकांत कल गुरूवार को थाना जहानगंज क्षेत्र के महमूदपुर गाँव में अपनी बुआ के यहाँ एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने गया था| जहाँ से परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वो जहानगंज में टेंट का सामान वापस करने जहानगंज पंहुचा था| चौराहे पर खड़े होकर सभी बातचीत कर रहे थे तभी अचानक तेज गति से आ रहे ट्रेक्टर ने मोड़ते समय संतुलन खो दिया और लिफ्ट मशीन पलट कर कृष्णकांत के ऊपर गिर गयी थी|