Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeCRIMEकांवड़ यात्रा में डीजे-माइक के प्रयोग पर नहीं होगा प्रतिबंध: योगी

कांवड़ यात्रा में डीजे-माइक के प्रयोग पर नहीं होगा प्रतिबंध: योगी

लखनऊ:सावन में होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ बीते वर्ष की तरह इस बार भी गंभीर हैं। उन्होंने कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी डीएम तथा एसपी/एसएसपी को हर जगह पर सुरक्षा-व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने का कड़ा निर्देश दिया। एक महीने तक चलने वाली कांवड़ यात्रा 17 जुलाई को शुरू होगी| 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान इस बार भी डीजे व माइक के प्रयोग पर प्रतिबंध नहीं होगा। डीजे पर भजन बजाने की ही अनुमति होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करायेंगे कि डीजे पर फिल्मी और अश्लील गाने न बजाये जायें। इसके साथ ही डीजे की ध्वनि मानक से अधिक न हो।
सावन माह में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर कल लोकभवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रहे मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग माहौल बिगाडऩे की लगातार साजिश रच रहे हैं। ऐसे लोगों के मंसूबों को कतई कामयाब नहीं होने देना है। अराजकता फैलाने की कोशिश करने वाले लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाये। योगी ने पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि इस कार्रवाई का दायरा अराजकता फैलाने वालों को संरक्षण देने वालों तक होना चाहिए। सभी अधिकारी कुंभ मेला की व्यवस्था से सीख लें। कांवडिय़ों की सुरक्षा की हेलीकॉप्टर से निगरानी के साथ ही उन पर पुष्प वर्षा भी का जाए। यह भी सुनिश्चित कर लिया जाए कि शिवालयों के पास मांस-मदिरा की दुकानें न हों। कांवड़ यात्रा के रास्तों में सफाई का खास ध्यान रखा जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा है कि कांवड़ यात्रियों पर हेलिकॉप्टर से फूल और पंखुड़ियां बरसाने का बंदोबस्त किया जाए। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से उन परेशानियों को चिन्हित करने को कहा जो कांवड़ यात्रा के दौरान आड़े आ सकती हैं। कांवड़ यात्री बिना किसी परेशानी अपनी सुखद यात्रा पूरी कर सकें इसके लिए हरेक जोन, जिला और मंडल स्तर पर विभागीय बैठकें करने और आपस में तालमेल बिठाने का आदेश दिया गया है।
यात्रा के दौरान स्वच्छता का भी पूरा ख्याल रखा जाना है। मुख्यमंत्री ने अपने निर्देशों में स्पष्ट कर दिया है कि थरमोकोल और प्लास्टिक बैग के इस्तेमाल नहीं किए जाएंगे। यात्रियों की सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित करने की हिदायत दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज में अभी हाल में बीते कुंभ महोत्सव की तर्ज पर ही कांवड़ यात्रा की तैयारी की जाए। सभी अधिकारियों को उनके इलाके में शिव मंदिरों की पहचान करने और वहां पेयजल, स्वच्छता, बिजली और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। योगी आदित्यनाथ ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर या जिस जगह कांवड़ यात्री ठहरते हैं, वहां शराब के ठेके और अवैध बूचड़खाने नहीं चलने चाहिए।
बकरीद से बढ़ी संवेदनशीलता भी 
इस साल बकरीद और कांवड़ यात्रा की अंतिम सोमवारी एक ही दिन 12 अगस्त को है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि उस दिन पशुओं के अवैध वध की इजाजत नहीं होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान बकरीद पडऩे से संवेदनशीलता ज्यादा होगी। लिहाजा अधिकारी यह सुनिश्चित करायें कि कहीं कोई नई परंपरा शुरू न हो। प्रतिबंधित श्रेणी का कोई पशु न काटा जाए।
शिवालयों में हो सभी सुविधाएं
मुख्यमंत्री ने सभी डीएम को प्रमुख शिवालयों की साफ-सफाई के साथ बिजली, पानी व अन्य बुनियादी व्यवस्थाएं समय रहते सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। स्थानीय स्तर पर स्वयंसेवियों को भी जोड़ा जाए। 
महिलाओं की सुरक्षा हो कड़ी 
मुख्यमंत्री ने खासकर महिलाओं की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर कड़े निर्देश दिये। इसके लिए कड़े बंदोबस्त किये जायें। 
जेल व थानों का हो निरीक्षण 
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिशिवालयों में हो सभी सुविधाएंस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी जेलों का नियमित निरीक्षण करें। सभी जिले में एसएसपी-एसपी प्रतिदिन एक थाने का निरीक्षण करें। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डीएम व एसएसपी/एसपी दिनों के भीतर भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची तैयार कर शासन को भेजें।

ADVERTISEMENT

P

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments