फर्रुखाबाद: मोहम्मदाबाद) पूर्व सैनिक की पत्नी की चेन लूटने के चक्कर में बदमाश को पूर्व सैनिक व उसके साथी ने मिलकर दबोच लिया| उसके पास से पुलिस को एक तमंचा आदि बरामद हुआ है|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के सैनिक कालोनी निवासी पूर्व सैनिक 70 वर्षीय वीरपाल सिंह राठौर मूल रूप से मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गोसरपुर के निवासी है| उनके चाचा की मौत पर वह अपनी पत्नी शिवकुमारी के साथ ही साथ पड़ोसी सुरेन्द्र पुत्र धन सिंह भी अपनी पत्नी नबल कुमारी के साथ बाइ क से जा रहे थे|
बाइक सबार बदमाश नें वीरपाल से धर्मपुर का रास्ता पूंछा| उसी दौरान उसने शिवकुमारी की चेन
तोड़ ली और वीरपाल की बाइक की निकाल ली| दूसरे बदमाश नेकी सुरेन्द्र ने बाइक से चाबी
निकाल ली और उसे कीचड़ में गिरा दिया| उसके बाद उससे तमंचा झपट लिया | घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची और बदमाश की बाइक और तमंचा आदि कब्जे में ले लिया| बदमाश से मारपीट होने से वीरपाल लहुलुहान हो गये| पुलिस ने जनपद मैनपुरी के अंजनी बिछवा निवासी बदमाश मनोज पुत्र राजेन्द्र को गिरफ्तार किया जबकि उसका साथी ज्ञानवीर फरार हो गया|
प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि बदमाश को गिरफ्तार किया गया है| दूसरे की तलाश की जा रही है|
पत्नी की चेन लूटने मे बदमाश को पूर्व सैनिक व साथी ने दबोचा
RELATED ARTICLES