Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeCRIMEदलित से मारपीट कर पुत्री के साथ अश्लीलता करने में जेई सहित...

दलित से मारपीट कर पुत्री के साथ अश्लीलता करने में जेई सहित पांच पर शिकंजा


फर्रुखाबाद: दलित ग्रामीण के साथ मारपीट करने और उसकी पुत्री के साथ अश्लीलता करने के मामले में कोर्ट ने संज्ञान लिया है| कोर्ट ने इस मामले में आख्या पुलिस से तलब की है| जिससे जेई व उसके साथियों के साथ शिकंजा कस सकता है| अधिवक्ता दीपक द्विवेदी ने पैरवी की|
थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम कुअरपुर निवासी दलित ने कोर्ट में परिवाद दायर किया| जिसमे उसने आरोप लगाया की उसने एक विधुत कनेक्शन सितम्बर 2018 में कराया और उसकी रसीद भी कटायी| जनवरी में जेई ने कहा की विधुत लाइन खीच देंगे लेकिन उसने यह नही किया| बीते 24 जून 2019 को दोपहर लगभग एक बजे सूचना मिली की जेई अजय सिंह यादव तत्कालीन तैनाती राजेपुर, निवासी नेकपुर चौरासी कड़हर के निकट है| जिस पर पीड़ित उससे मिलने पंहुचा|
पीड़ित का आरोप है कि जेई कार से आते दिखे जब कार रोंकी तो पता चला की उसमे जेई के साथ ही साथ टीजी द्वितीय दिनेश कुमार तत्कालीन तैनाती राजेपुर व तीन अज्ञात लोग बैठे थे| उन्होंने मारपीट कर दी|
आरोपियों ने पीड़ित की पुत्री के साथ छेड़छाड़ की| पुत्री के साथ बलात्कार करने की धमकी दी| कोर्ट ने थाने से घटना के सम्बन्ध में आख्या 2 अगस्त को तलब की है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments