आगरा: मॉब लिंचिंग को लेकर मेरठ के बाद आगरा में भी तनाव की स्थिति है। झारखंड के सरायकेला निवासी तरवेज अंसारी की हत्या के विरोध में आगरा में सोमवार को सुबह जमकर बवाल हुआ। एक विशेष संप्रदाय के लोगों ने जब जबरन कश्मीरी गेट बाजार व सदर भट्टी में दुकानें बंद कराने की कोशिश की तो दूसरे संप्रदाय के लोगों ने उसका विरोध किया। देखते-देखते वहां पथराव हुआ और भगदड़ मच गई। मौके पर फोर्स पहुंच गया। पथराव करते लोगों पर लाठियां फटकार कर तितर-बितर कर दिया। स्थिति अभी तनावपूर्ण बनी हुई हैं।
झारखंड के सरायकेला निवासी तरवेज अंसारी की हत्या के विरोध के प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए भारतीय मुस्लिम एक्शन कमेटी व भारतीय विकास परिषद के सदस्य जामा मस्जिद से पैदल मार्च करते हुए कलक्ट्रेट की ओर कूच करने लगे तो पुलिस ने उन्हें सदर भट्टी चौराहे पर रोक लिया। इस दौरान मंडी थाना प्रभारी व प्रदर्शनकारियों बीच तीखी नोकझोंक हुई। बाद में एडीएम सिटी केपी सिंह व एसपी सिटी ने उनका ज्ञापन ले दिया। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि एक विशेष संप्रदाय के दो दर्जन युवक कश्मीरी गेट, मंटोला व ढाकरान चौराहे पर जबरन दुकान बंद करा रहे हैंं।
ढाकरान चौराहे पर एक हलवाई ने दुकान बंद कराने का विरोध किया और युवकों पर गर्म पानी फेंक दिया। एक पान विक्रेता की दुकान बंद कराने की कोशिश की तो दुकानदार ने हंगामा व गालीगलाैैच कर रहे उपद्रवियों पर कांच की बोतल फेंक दीं। तभी वहांं पथराव शुरू हो गया। सूचना पर कई थानों का पुलिस बल मौके पर आ गया। पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज किया। इसके बाद भीड़ तितर बितर हो गई। स्थिति अभी तनावपूर्ण बनी है। एडीएम सिटी केपी सिंह ने बताया कि इस प्रदर्शन की कोई पूर्व अनुमति नहीें ली गई थी। जेल भेजे जाएंगे उपद्रवी
मंटोला में सोमवार सुबह हुए पथराव और बवाल के बाद पुलिस अब बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। भारत बंद प्रदर्शन के दौरान उपद्रवियों के खिलाफ जो निरोधात्मक कार्रवाई की गई थी, वही प्रक्रिया पुलिस इस मामले में भी दोहराएगी। कानून व शांति व्यवस्था के मद्देनजर एहतियात के तौर अप्रिय घटना से निबटने के लिए सभी एसडीएम व सभी एसीएम की ड्यूटी लगाई गई है। दिन में एसीएम तैनात रहेंगे और रात में एसडीएम तैनात रहेंगे। ढाकरान चौराहा पर एसीएम पंचम व कोतवाली सीओ और एसडीएम सदर, बिजलीघर चौराहा पर एसीएम चतुर्थ एसडीएम किरावली, मंटोला पर एसीएम फर्स्ट व एसडीएम एत्मादपुर, चिम्मन पूड़ी चौराहे पर एसीएम तृतीय व एसडीएम फतेहाबाद की ड्यूटी लगाई गई है। इनके बैकअप के लिए सीओ के साथ पुलिस बल को तैनात रखा गया है।
कल मेरठ में बिना अनुमति निकाले जा रहे जुलूस के दौरान हुआ था बवाल
मॉब लिंचिंग की घटनाओं के विरोध में रविवार को मेरठ में बिना अनुमति निकाले जा रहे जुलूस के दौरान बवाल हो गया था। जुलूस में शामिल हजारों युवा आसपास के क्षेत्र में फैल गए। शहर में इनका पुलिस से तीन जगह टकराव हुआ। इंदिरा चौक पर लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ा। इसके बाद हापुड़ अड्डे पर जाम लगा दिया गया। वहां एसएसपी खुद मौके पर पहुंचे और बमुश्किल हालात पर काबू पाया। लाठीचार्ज, पथराव और भगदड़ से शहर में घंटों तक अफरातफरी का आलम रहा। युवा सेवा समिति के अध्यक्ष बदर अली, फैज-ए-आम के प्रबंधक विस्माउद्दीन समेत 50 लोग नामजद व 800 अज्ञात के खिलाफ पांच थानों में मुकदमा कायम किया गया है।
मॉब लिंचिंग के विरोध में बवाल, पुलिस ने पथराव के बाद किया लाठीचार्ज
RELATED ARTICLES