Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeCRIME14 इंस्पेक्टर व दरोगाओं की तैनाती बदली

14 इंस्पेक्टर व दरोगाओं की तैनाती बदली

फर्रुखाबाद: जिले में तैनात 14 इंस्पेक्टर व दरोगाओं की तैंनाती में शासन व जिला स्तर से फेर बदल किया गया है|
अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश के आदेश पर फ़तेहगढ़ में तैनात दरोगा अजय कुमार सिंह व जितेन्द्र सिंह का तबादला झाँसी परीक्षेत्र के लिये कर दिया गया है| इसके बाद ही साथ पुलिस उपाधीक्षक स्थापना अनिल कुमार के आदेश पर जिल में तैनात दरोगा डेढ़छेल व लाल सिंह का तबादला मेरठ परिक्षेत्र के लिए किया गया है| दरोगा मंगल सैन का तबादला लखनऊ परिक्षेत्र के लिये किया गया है | वही दरोगा सूर्यपाल व राजेन्द्र सिंह का भी तबादला मेरठ परिक्षेत्र के लिये किया गया है|दरोगा हरिओम शर्मा को बरेली परीक्षेत्र में तैंनाती की गयी है|
जनपद में आधा दर्जन इंस्पेक्टर की तैनाती बदली
पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा नें पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर जीवा लाल को आईजीआरएस में प्रभारी बनाया है| पुलिस लाइन में तैनात रामलाल पाण्डेय को प्रभारी रिट जनसूचना सेल, कोतवाली कायमगंज में तैनात इंस्पेक्टर राधेश्याम को क्राइम ब्रांच व थाना अमृतपुर में तैनात इंस्पेक्टर हेमंत कुमार की भी तैनाती क्राइम ब्रांच में ही की गयी है| सर्विलांस सेल प्रभारी सुरेश कुमार को इस पद के साथ ही मीडिया सेल का अतिरिक्त कार्य दिया गया है| मानिटरिंग सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर उमाकान्त ओझा को इस पद के साथ ही प्रभारी म०स०प्र० का कार्य भी दिया गया है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments