Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआखिर गंगा के कटान में वह गयी प्राथमिक विधालय की दीवार

आखिर गंगा के कटान में वह गयी प्राथमिक विधालय की दीवार

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) बीते लगभग 15 दिन पूर्व जेएनआई ने अपने 14 जून के अंक में विकास खंड के ग्राम तीसराम की मढैया के प्राथमिक विधालय पर “किसी भी समय गंगा में समा सकता विद्यालय” शीर्षक पर खबर प्रकाशीत की थी| जिसके बाद भी जिला प्रशासन जाँच की बात कहकर मामले को टरकाता रहा| आखिर लाखों की लागत से बना विधालय भवन टूट कर गंगा में गिरना शुरू हो गया| अब अफसरों की नींद टूटी|
गंगा के तेज बहाव के चलते लगातार कटान जारी है| अभी तक ना ही तीसराम की मढैया की तरफ किसी भी अधिकारी नें अपना रुख नही किया| जिसके चलते गंगा के कटान का समय रहते निदान नही हो सका| लिहाज रविवार को विधालय की दीवार गंगा में समा गयी| जेएनआई के खबर प्रकाशन के बाद उपजिलाधिकारी ने जाँच करायी| लेकिन अफसर गंगा के पानी में कागजी घोड़े दौडाते रहे|
रविवार को विधालय भवन में बचाने की कवायत शुरू हुई| जिसके बाद कटान को रोकने के लिये बल्ले लगाये जाने शुरू किये गये| सिंचाई विभाग ने 400 बल्ली लगाने का कार्य शुरू किया है|  कटान में गाँव की 500 सौ बीघा भूमि भी गंगा में समा गयी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments