Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआवास और शौचालयों में गोलमाल की शिकायत में निपटी बैठक

आवास और शौचालयों में गोलमाल की शिकायत में निपटी बैठक

फर्रूखाबाद: प्रस्तावित जिला विकास योजना संरचना वर्ष 2019 – 20 जिला नियोजन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में प्रभारी मंत्री चेतन चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई| जिसमे जनप्रतिनिधियों ने सबसे जादा आवास और शौचालय निर्माण में गोलमाल का रोना रोया| साथ ही यह भी कहा की शिकायते करने के बाद भी कोई कार्यवाही नही होती| मंत्री ने शौचालय के निर्माण की जाँच करने के कड़े निर्देश जारी किये|
मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र पैंसिया ने बताया कि  वित्तीय वर्ष 2019-20 जिला योजना संरचना हेतु रू0 23081.00 लाख का परिव्यय शासन द्वारा निर्धारित किया गया है। कृषि एवं संवर्गीय सेवायें एवं सिचाई रू0 2668.98 लाख, ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज रू0 9883.45 लाख, सड़क एवं पुल 3136.61 लाख, शिक्षा रू0 670.00 लाख, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रू0 1258.41 लाख, पेयजल नगरीय 437.71 लाख, समाज कल्याण एवं अन्य कल्याणकारी योजनायें रू0 4215.92 लाख, अन्य 809.92 लाख। जिला योजना संरचना वित्तीय वर्ष 2018-19 के अन्तर्गत 22892.00 लाख रू0 का परिव्यय के सापेक्ष 14097.85 लाख रू0 की धनराशि व्यय हुई है। अवमुक्त धनराशि शत-प्रतिशत व्यय कर ली गयी है।  मंत्री ने कृषि अधिकारी को दो दिन के अन्दर ऋण माफी की प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिये। किसानों से अनावश्यक चक्कर न लगवाए जाए।
बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि विभागों द्वारा शासन की योजनाओं के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों एवं कराए गए विकास कार्यों की सूची उपलब्ध नहीं करायी जाती है।  जिलाधिकारी ने बताया कि गंगा नदी के किनारे 60 ग्राम पंचायतों में बांस के पौधो से वृक्षारोपण कराने का कार्य किया जा रहा है।
सांसद मुकेश राजपूत ने जनपद में बने तालाबों की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। सांसद प्रतिनिधि रमेश राजपूत ने कहा की उनके गाँव चाचूपुर में शौचालय निर्माण में बड़ा घोटाला हुआ है| जिसकी जाँच करायी जाये| मंत्री ने जाँच के निर्देश दिये| मंत्री के साथ ही सांसद ने भी सभी शौचालयों और आवासों की जाँच कराने के निर्देश दिये|
बीएसए रामसिंह ने मंत्री को बताया की उनके सभी विधालयों में पंखे लगे और बिजली की सप्लाई दी जा रही है| विधायक सुशील शाक्य नें कहा कि प्रत्येक गाँव में 15-20 हैण्डपम्प खराब है| जिसे दुरस्त नही कराया जा रहा|
विधायक सदर मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, डीएम मोनिका रानी, एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा, सेन्ट्रल जेल अधीक्षक एसएचएम रिजवी, सीएमओ डॉ० चन्द्र शेखर, सपा नेता पुष्पेन्द्र यादव, अनिल मिश्रा आदि रहे| 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments