फर्रुखाबाद: डिग्री कालेज में माली के पद पर कार्यरत माली को बंधक बनाकर पीटने के मामले में दरोगा द्वारा समझौता के लिए दबाब बनाने में कोर्ट ने चौकी इंचार्ज को तलब कर लिया है| पैरवी अधिवक्ता दीपक द्विवेदी नें की|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दरीवा पूर्वी निवासी गोपी गुप्ता पुत्र राजेन्द्र प्रसाद ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में पूर्व में कोर्ट में परिवाद दर्ज किया था| जिसमे उसने कहा था कि वह नगर के एनएकेपी डिग्री कालेज में माली के पद पर कार्यरत है| उसके ही कालेज में लिपिक पद पर कार्यरत अरविन्द पाण्डेय उर्फ़ बड़े पुत्र राम स्वरूप पाण्डेय आये दिन परेशान करता रहता है| अपने को प्रबंध समिति को अपना करीबी बताकर घर में काम कराता है| काम ना करने पर निलम्बित करने की धमकी देता है|
गोपी के अनुसार बीते 11 जून 2019 को वह बिजली का बिल जमा करने जा रहा था| उसी समय अरविन्द ने उसे पकड़ लिया और बिजली की केबिल लेकर मारपीट शुरू कर दी| जिसके बाद आफिस बंद कर बंधक बना लिया| जब मारने का कारण जानना चाहा तो उन्होंने और मारा और
गर्दन दबा दी| दरवाजा तोड़कर कमलेश, मोहन लाल अमित चतुर्वेदी, संदीप दीक्षित, अमित कटियार, राजीव सक्सेना, आकाश श्रीवास्तव व रामजी आदि के आने पर अरविन्द भाग गया| अरविन्द ने धमकी दी तुम्हारे ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज करायेगे|
गोपी ने शनिवार को पुन: कोर्ट में शिकायती पत्र दिया कि मामले में कोर्ट ने पुलिस ने रिपोर्ट तलब की थी| लेकिन घोडा नखास चौकी इंचार्ज भानु प्रकाश समझौता करने का दबाब बना रहे है|कोर्ट ने चौकी इंचार्ज को 1 जुलाई को तलब किया है|
कालेज के माली को बंधक बनाकर पीटने के मामले में घोडा नखास चौकी इंचार्ज तलब
RELATED ARTICLES