फर्रुखाबाद: सभासद के बहनोई के भाई की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गयी| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
नवाबगंज के ग्राम दहेलिया के मूल निवासी 21 वर्षीय राम पाण्डेय पुत्र दीवारी लाल का बड़ा भाई विनय पाण्डेय थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के हैबतपुर गढिया कालोनी के निकट भवन निर्माण करा रहा था| राम काशीराम कालोनी के ही रह रहा था| शनिवार को राम भाई के घर की छत पर निर्माण का काम करा रहा था|
उसी समय अचानक उसने लोहे का पाइप उठाया| पाइप छत के ऊपर से निकली हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया| जिससे राम की मौके पर ही मौत हो गयी| घटना की सूचना मिलने पर मृतक की माँ रन्नो देवी आदि परिजन मौके पर आ गये| मृतक काशीराम कालोनी के सभासद रावेश मिश्रा के बहनोंई विनय पाण्डेय का छोटा भाई था|
हल्का इंचार्ज उदयनारायण शुक्ला भी मौके पर पंहुचे| लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया| हल्का इंचार्ज ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया इस लिये कार्यवाही नही की गयी|
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से सभासद के बहनोई के भाई की मौत
RELATED ARTICLES