फर्रुखाबाद: गंगा नहाने गये 7 दोस्तों में से तीन गंगा में डूब गये| जिसमे से दो को बचा लिया गया जबकि एक का शव लगभग डेढ़ घंटे की मसक्कत के बाद बरामद हो गया| परिजन शव लेकर घर चले गये| उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम धारा नगरी निवासी 18 वर्षीय विकास राजपूत पुत्र विधानन्द अपने गाँव के ही दोस्त दीपक कुशवाह पुत्र मदन पाल, बृजेश कुमार पुत्र गिरंद, विक्रम सिंह पुत्र तेजराम, अमन कुमार पुत्र धर्मवीर, नीरज पुत्र मुन्ना, अभिषेक पुत्र नन्द किशोर के साथ शनिवार लगभग 10 बजे शहर कोतवाली क्षेत्र के पांचाल घाट दुर्वासा ऋषि आश्रम की तरफ गंगा नहाने गये थे|अचानक विकास के साथ ही साथ दीपक व बृजेश गंगा के गहरे पानी में डूबने लगे| जिसे देखकर चीख पुकार मच गयी| युवकों को डूबते देख मौके पर मौजूद लोगों ने दीपक और बृजेश को बाहर निकाल लिया| जबकि विकास की डूबने से मौत हो गयी| विकास अपने चार भाईयों में सबसे बड़ा था|
घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी|जिसके बाद पुलिस मौके पर पंहुची| परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया और शव लेकर चले गये|
गंगा नहाने गये तीन दोस्त डूबे, एक की मौत
RELATED ARTICLES