किसके रहमो करम पर चल रही डग्गामारी

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE सामाजिक

फर्रुखाबाद:(राजेपुर/नगर प्रतिनिधि)डग्गामारी तो मानों जिले में है ही नहीं। क्योंकि अफसरों की नजरों में डग्गामारी होती तो वह कार्रवाई करते। डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने में अफसर कतई भी संजीदा नहीं हैं। जबकि जिले के प्रत्येक रूट पर डग्गामार वाहनों में भूसे की तरह भरे यात्री हर रोज देखे जा सकते हैं। ऐसे में हादसा हों तो कोई नई बात नहीं है।
टैक्सी वाहन चालकों ने नियम-कानून ताक पर रखे हुए हैं। वह यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों को जाने वाले रूटों में टैक्सी वाहनों में जमकर डग्गामारी हो रही है। जिससे ओवर लोडिंग का भय बना हुआ है। जबकि याता यात व्यवस्था को दुरस्त रखने के लिये खुद एसपी भी सडकों पर इन दिनों नजर आ रहे है|
जिले में एक दर्जन से ज्यादा ग्रामीण रूट हैं। इन स्थानों पर परिवहन का एकमात्र साधन टैक्सी ही है। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग यातायात के लिए टैक्सियों का ही सहारा लेते हैं। पुलिस और एआरटीओ महकमा केवल अभियान के नाम पर मात्र खानापूर्ति करता है। ग्रामीण क्षेत्रों में जाने वाली टैक्सी गाड़ियों में जमकर डग्गामारी हो रही है। वाहन चालक ठूंस-ठूंस कर सवारियों को भर रहे हैं। गाड़ी के भीतर भी निर्धारित यात्रियों से ज्यादा यात्री भरकर ले जा रहे हैं। इसके अलावा टैक्सियों की छत पर भी सवारी बैठाकर ले जा रहे हैं। जिससे दुर्घटना का भय हमेशा बना रहता है। वाहन चालकों की इस मनमानी के आगे पुलिस व एआरटीओ महकमा बौना साबित नजर आ रहा है। ऐसे चालकों को न तो पुलिस का भय है ना ही परिवहन विभाग का। बिना परमिट वाहन भी पुलिस व परिवहन को धूल चटाकर फर्राटा भर रहे हैं।
-:इन रूटों पर होती है ओवरलोडिंग:-
राजेपुर से हुल्लापुर मार्ग,कादरी गे, पांचाल घाट से जमापुर, राजेपुर, अमृतपुर, राजपुर, जसमईदरवाजे से शमसाबाद व कायमगंज, बेबर रोड भोलेपुर तिराहे से सेन्ट्रल जेल बघार नाले से होते हुए जहानगंज व मोह्म्म्मदाबाद, लाल दरवाजा बस अड्डे से जिला जेल से होते हुए कमालगंज मार्गों पर बड़े पैमाने पर खुलेआम अज भी डग्गामारी हो रही है|
-:क्या कह रहे जिम्मेदार:- 
1.ओवर लोडिंग पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना व कोतवाली प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। ग्रामीण रूटों पर लगातार चेकिंग अभियान चलाने को कहा गया है। पुलिस के अभियान के बाद ओवर लोडिंग में काफी हद तक अंकुश लगा है। अनिल कुमार मिश्रा एसपी फर्रुखाबाद 
2.जिले में परिवहन व्यवस्था सुधारने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। ओवर लोड वाहनों का नियमित चालान कर उन्हें सीज करने की कार्रवाई की जा रही है। बिना परमिट चल रहे वाहनों पर अंकुश लगा है। ग्रामीण रूटों में भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।जल्द बड़ी कार्यवाही की जायेगी| यातायात प्रभारी देवेश कुमार