सुल्तानपुर: एक शादीशुदा युवती से प्यार और उसे पाने की जिद में अब तक तीन हत्याएं हो चुकी हैं। गुरुवार की रात एसपी कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर दीवानी गेट के पास हुई चांद बाबू की हत्या इसी कड़ी का हिस्सा है। इस अवैध संबंध में सबसे पहले शादीशुदा युवती के सिपाही पति की बलि चढ़ी थी।
नगर कोतवाली के लोलेपुर निवासी चांदबाबू को सैफुल्लागंज की रहने वाली एक शादीशुदा युवती से प्यार हो गया। फोन पर शुरू हुआ प्यार परवान चढ़ा तो दोनों हमेशा एक दूसरे के साथ रहने के सपने देखने लगे। युवती शादीशुदा थी और उसको एक बेटा भी था। लड़की का पति यूपी पुलिस में सिपाही था। ऐसे में पति के रहते उनका यह सपना पूरा होता नहीं दिख रहा था। इसलिए सिपाही को ही रास्ते से हटाने की योजना तैयार की गई। करीब ढाई साल पहले 2017 में सिपाही की हत्या कर उसके शव को मुसाफिरखाना के पास कदूनाला के फेंक दिया गया।
पीएम रिपोर्ट से हुआ हत्या का खुलासा
शुरुआत में पुलिस इसे सड़क हादसा मान रही थी, लेकिन पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा हुआ। जांच में पाया गया कि चांद बाबू ने प्रेमिका के साथ मिलकर सिपाही की हत्या की थी। बेटे चांद बाबू को बचाने के लिए नगर पालिका में कर्मचारी अबरार पैरवी कर रहे थे। तकरीबन 8 महीने बाद इसी रंजिश में अबरार की भी गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में मृत सिपाही के भाई व कुछ शूटरों को गिरफ्तार किया गया था। अब गुरुवार की रात चांदबाबू की हत्या को भी इसी कड़ी में जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है।
कहानी थोड़ी फिल्मी है: शादीशुदा से प्यार,एक-एक कर तीन मर्डर
RELATED ARTICLES