Tuesday, December 31, 2024
spot_img
HomeCRIMEभाजपा नेता पर फायरिंग व धारादार हथियारों से हमला करने में कांग्रेस...

भाजपा नेता पर फायरिंग व धारादार हथियारों से हमला करने में कांग्रेस नेता सहित 20 पर केस

फर्रुखाबाद:(कायमगंज) भवन निर्माण के दौरान अचानक पंहुचे दबंगो ने फायरिंग कर दी| जिससे अफरा-तफरी कर दी| पुलिस ने कांग्रेस नेता सहित 20 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन को हिरासत में लिया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अताईपुर जदीद निवासी भाजपा नेता आशीष गुप्ता पुत्र सुभाष गुप्ता ने दर्ज कराये गये मुकदमें में कहा है कि वह ग्राम कलाखेल में भवन निर्माण करा रहा था| उसी दौरान उमर सैफ उर्फ़ लाडले प्रधान, तसकील पुत्र इश्तियाक खां, फैज पुत्र पप्पू, हसीन हुसैन खां पूर्व प्रधान, मासर खां उर्फ़ डिग्री पुत्र बासिब खां, इफ्तिखार हुसैन खां पुत्र हसीन हुसैन खां, कांग्रेस नेता सावेज खां उर्फ़ मंत्री निवासी कलाखेत, रेशब पुत्र छुट्टन खां निवासी अताईर कोहना. आदाब पुत्र शिरोज के साथ ही 8-10 अज्ञात लोगों नें आकर फायरिंग और धारदार हथियारों से हमला बोल दिया| इसके साथ ही पांच लाख रुपयों की मांग की|
पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में आरोपियों के खिलाफ  147,148, 149, 323, 324, 506, 504, 386, 307, धारा 34 व आपराधिक कानून (संसोधन) अधिनियम 7 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया| पुलिस घटना के सम्बन्ध में तीन को हिरासत में भी लिया है| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments