Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEडकैती के आरोप में अवर अभियंता सहित 6 फंसे

डकैती के आरोप में अवर अभियंता सहित 6 फंसे

फर्रुखाबाद: बिजली चेकिंग के दौरान अबैध बसूली के इरादे से घर में घुसे अबर अभियंता सहित 6 पर महिला के घर डकैती के मामले में कोर्ट में परिवाद दर्ज किया गया है| कोर्ट ने महिला को आगामी 1 जुलाई को तलब किया है| अधिवक्ता दीपक द्विवेदी नें पैरवी की|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के दुर्गाकालोनी निवासी महिला शांति देवी पत्नी श्रवण कुमार ने विशेष जज डकैती के न्यायालय में परिवाद दर्ज कराया| जिसमे आरोप है कि महिला शांति देवी घर पर थी| उसी समय 33/11 केबीए उपसंस्थान के अवर अभियंता राकेश कुमार अपने साथी गोपाल मिश्रा, अनिल कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, विपिन कुमार, रवि कुमार के साथ घर में बिजली चेकिंग के नाम पर घुस आये और जमा रशीद देखने के बाद भी 5 हजार रूपये मांगे ना देने पर विधुत चोरी का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी|
महिला का आरोप है कि जेई आदि जबरन घर के भीतर दाखिल हुए और अलमारी में रखे 17 सौ रूपये जबरन निकाल लिये| इसके साथ ही चार हजार और मांगे ना देनें पर चोरी का झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देकर चले गये| कोर्ट ने महिला शान्ति देवी को 1 जुलाई को तलब किया है| जंहा उसके वयान दर्ज होंगे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments