Thursday, January 9, 2025
spot_img
HomeCRIMEआवारा मबेशी पकड़ने गये पालिका कर्मियों से मारपीट, पुलिस से धक्का-मुक्की

आवारा मबेशी पकड़ने गये पालिका कर्मियों से मारपीट, पुलिस से धक्का-मुक्की

फर्रुखाबाद: पालिका कर्मियों को आवारा मबेशी पकड़ना तब मंहगा पड़ गया जब उनके साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी| सूचना पर गयी पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की की गयी|
दरअसल पालिका के कर अधीक्षक वीरेंद्र पटेल व प्रकाश व मबेशी प्रभारी विजय शुक्ला आदि कोतवाली क्षेत्र में आबारा मबेशी पकड़ने गये थे| पालिका कर्मियों ने सड़क पर घूम रहे कुछ मबेशी पकड़ने का प्रयास किया तो कुछ लोगों ने उनके साथ हाथापाई कर दी| जिस पर पालिका कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी|
सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस के साथ ही नगर मजिस्ट्रेट राम अक्षयवर सिंह चौहान आदि मौके पर आ गये| सूत्रों के अनुसार पुलिस ने जब दबाब बनाकर मबेशी पकड़वाने का प्रयास किया तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की की गयी| पुलिस इस तरह की घटना से साफ इंकार कर रही है|
ईओ रश्मि भारती ने बताया कि पालिका कर्मियों के साथ मारपीट की सूचना मिली है|जिलाधिकारी से वार्ता कर मुकदमा दर्ज किया जायेगा| 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments