Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSथोक बाजार से नगरपालिका अशिशासी अधिकारी ने जब्त की 3 कुंतल पॉलिथीन,...

थोक बाजार से नगरपालिका अशिशासी अधिकारी ने जब्त की 3 कुंतल पॉलिथीन, 25 हजार जुर्माना

फर्रुखाबाद: मीडिया जब छपेगा तभी कुछ जनहित में कार्यवाही होगी बाकी समय सिर्फ स्वकल्याण के लिए काम करोगे| फर्रुखाबाद नगर में एक जगह भगवत पुराण का पाठ चल रहा था| व्यास गद्दी पर प्रवचन सुना रहे गुरूजी बोले जा रहे थे और पंडाल में बैठे एक सरकारी साहब सपत्नीक झेले जा रहे थे| कैमरामेन की नजर पड़ी तो ध्यान गया कि चेहरा कुछ पहचाना सा है| हाँ याद आया पॉलिथीन बंद करो अभियान की टीम के सदस्य थे और भोलेपुर और बढ़पुर में कुछ दुकानों पर पॉलिथीन जब्त करते और कार्यवाही हलकी करने के नाम पर स्वकल्याण करने वालो में इनकी भी सहभागिता थी|

25 जून दोपहर में व्हात्सप्प कुछ तस्वीरे वायरल होने लगी| साथ में लिखा था मंनीगंज में तीन कुंतल के लगभग पन्नी जब्त| नगरपालिका की अधिशासी अधिकारी भी तस्वीर में थी|यानी कि पॉलिथीन जब्ती के नाम पर बाजार में वसूली हो रही है और खानापूर्ति की जा रही है| थोक व्यापारी के पास से माल खुदरा के पास जाता रहेगा तो जेब भी गर्म होती रहेगी| मगर मैडम ने तो कबाड़ा कर दिया| थोक बाजार में ही सेंध लगा दी| थोक व्यापारी आशीष गुप्ता पुत्र निर्दोष गुप्ता निवासी मन्नीगंज के यहाँ 3 कुंतल और 70 किलो पॉलिथीन बरामद हुई| वैसे नया कोठा पारचा, किराना बाजार में तो खान है| खैर एक जगह तो छापा पड़ा| वैसे ईओ नगरपालिका मैडम जिले के बाहर की है और रोजमर्रा के छापा मारने वाले बड़े बाबू तो लोकल के थे| तो मालूमात किसे ज्यादा होगी ये कहने की बात नहीं| कथा पंडाल में पंडित जी कथा कहे जा रहे थे और साहब बहादुर एक कान से सुन दूसरे से निकाले जा रहे थे—– संसार के कल्याण के लिए हर प्राणी को निरंतर प्रयत्न करना चाहिए पता नहीं कब प्राण निकल जाए…….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments