Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसामूहिक दुष्कर्म की शिकार युवती ने जना बच्चा, केस दर्ज

सामूहिक दुष्कर्म की शिकार युवती ने जना बच्चा, केस दर्ज

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) सामूहिक दुष्कर्म के बाद गर्भवती हुई युवती को बिक्री किया गया| युवती किसी तरह भागकर अपने मायके पंहुची और आप बीती बतायी| पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जाँच शुरू कर दी|
थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी युवती ने ग्राम दीनारपुर निवासी लक्ष्मी पुत्री रामनिवास, जनपद एटा के दिवैया अखयापुर निवासी राहुल,रोहित व नन्हे पुत्र सुरेश कुमार व महिला प्रेमलता के खिलाफ संगीन धाराओं में मुदकमा दर्ज किया है|
दर्ज कराये गये मुकदमे में पीड़िता ने आरोपियों पर धोखे से बुलाकर बेहोश करने और मथुरा आदि जगहों पर लेजाकर गैग रेप करने और 50 हजार में उसे बिक्री करने का आरोप लगाया है| पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ गैंग रेप होने के बाद वह गर्भवती हो गयी और उसने 22 फरवरी 2019 को पुत्र को जन्म दिया| आरोपी उसे दोबारा पांच लाख रूपये में बेचकर ले जा रहे थे तो बीते 24 मार्च को वह एटा बस अड्डे से फरार होकर घर पंहुची और परिजनों को घटना बतायी| पुलिस ने आरोपियों कद खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments