Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEनाला सफाई की खुली पोल, तालाब बनी सड़कें, मोहल्ले बने स्वीमिंगपूल

नाला सफाई की खुली पोल, तालाब बनी सड़कें, मोहल्ले बने स्वीमिंगपूल

फर्रुखाबाद: बरसात के दिनों से पहले ही मंगलवार को भोर में हुई बारिश ने शहर के कई इलाकों को जलमग्न कर दिया था, बुधवार को सुबह भी हुई करीब घंटे-दो घंटे की बारिश में सम्राट अशोक नगर समेत कई इलाकों में पानी सड़क पर बहने लगा। नाले और नालियां चोक होने की वजह से जलभराव हुआ।
नगर पालिका के द्वारा नाला सफाई व पानी निकासी का कोई इंतजाम नहीं होने से यहां रविवार की शाम हुई बरसात ने पालिका के सभी दावों की पोल दी| नगर पालिका की ओर से किए जा रहे नाला सफाई अभियान की सच्चाई सामने आ गई।
नगर के तलैया मोहल्ले में नाला चोक और पानी का निकास न होने की वजह से मोहल्ले में तालाब जैसी स्थिति बनी रही। यहां पर घुटनों तक पानी भरा रहा। नगर के गंगा नगर, तलैया मोहल्ला, मदारबाड़ी आदि मोहल्लों के लोगों ने बताया कि जरा सी बारिश ने गलियों में निकलना मुश्किल हो गया। लोगों का कहना है कि बरसात का सीजन आने वाला है अगर नालों की सफाई नही की गई तो और जगह-जगह लगेे कूड़े के ढेरों को नही हटाया गया तो शहर में बीमारियां फैलने के साथ शहर के खतरा बढ़ जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments