फर्रुखाबाद: पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा के निर्देश पर जिले भर में पुलिस ने बैंको की सुरक्षा से सम्बन्धित चेकिंग अभियान चलाया| मुख्यालय की बैंक शाखाओं के साथ ही साथ कस्बों में संचालित बैंको की सुरक्षा परखी गयी| इस दौरान यहां लगे सीसीटीवी कैमरे, सायरन की सक्रियता भी देखी। बिना काम खड़े संदिग्धों से पूछताछ की और दोबारा बैंक के आसपास मिलने पर कार्रवाई का निर्देश दिया। पुलिस के इस कार्रवाई से हड़कंप की स्थिति बनी रही।
जिले भर में पुलिस टीम ने बैंकों की संयुक्त चेकिंग अभियान चलाकर नगर के स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक सहित लगभग सभी शाखाओं में संदिग्धों की चेकिंग की। इस दौरान बैंक के बाहर खड़े वाहनों को चेक किया गया व बैंक के अंदर बिना काम के खड़े व्यक्तियों को हिदायत देकर बाहर जाने का निर्देश दिया गया। बैंकों में लगे सीसी टीवी कैमरों स्थिति भी जांची गई। खराब मिले कैमरों को ठीक कराने कराने का निर्देश दिया गया।
इसके साथ ही साथ बैंक अधिकारियों को सीसीटीवी कैमरों को 24 घंटे चालू रखने की बात कही। वहीं बैंकों में तैनात पुलिस पिकेट के सिपाहियों को भी आस पास के क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखने को कहा।
राजेपुर: एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा ने राजेपुर कस्बे में सोमबार शाम को कस्बे में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार के साथ फ्लेग मार्च किया| इसके साथ ही वाहन चालकों को अवश्यक दिशा निर्देश दिये|