Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEआकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत, एक जख्मी

आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत, एक जख्मी

फर्रुखाबाद: सोमबार शाम अचानक हुई तेज बारिश के बाद आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की मौत हो गयी| जबकि एक जख्मी हो गया| उसे एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया गया|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम टिकुरीयन नगला निवासी 14 वर्षीय अनीश अपने पिता सुन्दर पाल व चाचा मुकेश के साथ खेत में मूंगफली खोद रहा था| तभी तेज आवाज के साथ बिजली गिरी जिसमे अनीश के साथ ही साथ उसके चाचा मुकेश भी जख्मी हो गये| दोनों को पहले डॉ०
हरी दत्त द्विवेदी के अस्पताल लाया गया| जंहा से परिजन अनीश को लेकर लोहिया अस्पताल पंहुचे| जंहा डॉ० अभिषेक चतुर्वेदी ने अनीश को मृत घोषित कर दिया| मृतक की माँ चीना देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| अनीश रामादेवी जूनियर हांई स्कूल में कक्षा 6 का छात्र था| ततहसीलदार सदर प्रदीप कुमार ने बताया कि जाँच की जा रही है| 
वही दूसरी घटना थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम दुर्जनपुर में हुई| 25 वर्षीय महेश अपने खेत से लौट रहा था| उसी समय अचानक आकाशीय बिजली उन पर गिर गयी| बिजली गिरने से महेश की मौत हो गयी| महेश का अभी विवाह नही हुआ था| तहसीलदार अमृतपुर ने बताया की वह मौके पर है जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments