फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) पुलिस ने शुक्रवार को पूरे जनपद में चेकिंग अभियान चलाया। एसपी ने स्वयं अपने निर्देशन में संदिग्ध वाहन एवं लोगों की चेकिंग कराई। दोपहर बाद एसपी ने लाल दरवाजा से थाना मऊदरवाजा क्षेत्र में पुलिस के जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला।
दोपहर बाद एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा ने किराना बाजार पर संघन वाहन चेकिंग व संदिग्धों की चेकिंग का अभियान चलाया| जिससे अराजक तत्वों के पसीने आ गये| यंहा एसपी तकरीबन 40 मिनट रुके | उसके बाद वह फ्लेग मार्च करते हुए टाउन हाल पंहुचे| जंहा उन्होंने प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश राय के द्वारा वाहनों की चेकिंग व संदिग्धों के लिए चेकिंग करायी|
इस एसपी पीआरओ दिनेश कुमार गौतम आदि रहे |
चेकिंग कराने सड़क पर उतरे एसपी
RELATED ARTICLES