Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSभाजयुमों अध्यक्ष ने क्रिकेट टूर्नामेन्ट का किया उद्घाटन

भाजयुमों अध्यक्ष ने क्रिकेट टूर्नामेन्ट का किया उद्घाटन

फर्रुखाबाद: शुक्रवार तड़के भाजयुमो अध्यक्ष ने क्रिकेट टूनामेंट का उद्घाटन किया|इस दौरान कई भाजयुमो कार्यकर्ता रहे|
जसमई-कायमगंज मार्ग पर नगला खैरबंद स्थित महावीर इंटर कॉलेज में क्रिकेट टूर्नामेन्ट का उद्घाटन भाजयुमों मंडल अध्यक्ष शिवम दुबे ने फीता का काटकर किया| इसके बाद सभी खिलाडियों से मंडल अध्यक्ष ने परिचय लिया |
पहला मैच किंग्स फाईव और फर्रुखाबाद राईजर्श  के बीच हुआ| कप्तान राघव यादव की टीम ने 8 ओवर में 9 विकेट खोकर 46 रन बनाए जिसके जवाब में  हरिओम  पाल की टीम ने 7 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। 4 विकेट लेकर हरिओम पाल मैन ऑफ द मैच रहे|अयोजक प्रवल प्रताप सिंह, निशांत यादव, अजय यादव, हिमांशु झा, शशांक द्विवेदी, बढ़पुर मंडल उपाध्यक्ष सौरभ मिश्रा आदि रहे|
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments