फर्रुखाबाद: बिजली चेकिंग के नाम पर व्यापार मंडल नेत्री के घर घुसे विधुत विभाग के जेई व उनके चार साथियों पर छेड़छाड करने और जान से मारने की धमकी देनें का आरोप लगा है| कोर्ट ने पुलिस ने इस सम्बन्ध में रिपोर्ट तलब की है| मामले में पैरवी अधिवक्ता दीपक द्विवेदी ने की|
शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी व्यापार मंडल नेत्री ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में परिवाद दर्ज कराया| जिसमे व्यापार मंडल नेत्री ने कहा है कि बीते 7 फरवरी 2017 को वह अपने घर पर थी| उसी समय चौक फीडर के जेई अमित शर्मा, टीजी द्वितीय अंजू पाल, संविदा लाइन मैंन राजकुमार, सलीम रजा,राजेश कुमार उर्फ़ साधू आ गये|
आरोप है कि बिजली बिल जमा होनें के बाद भी अनैतिक लाभ प्राप्त करने के लिये कहा| मना करने पर अश्लीलता कर दी और अपने साथियों सहित जान से मारने की धमकी दी| अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अचल प्रताप सिंह ने कोतवाली प्रभारी को इस सम्बन्ध में जाँच कर आख्या आगामी 26 जून को पेश करने के आदेश दिये है|
व्यापार मंडल नेत्री के साथ छेड़छाड करने में विधुत विभाग के जेई सहित पांच के खिलाफ कोर्ट में केस
RELATED ARTICLES